अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग के लिए नारनौल व अटेली क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में युवा टाइगर क्लब परिवार के मुख्य संरक्षक राकेश यादव व युवा सामाजिक कार्यकर्ता पवन बाछौदिया के नेतृत्व में नारनौल क्षेत्र से व बिट्टू लांबा के नेतृत्व में अटेली हल्के से सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया। इस अवसर पर टाइगर क्लब संरक्षक राकेश यादव व पवन यादव ने कहा कि 36 बिरादरी के सहयोग से अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए हजारों की संख्या में युवा साथी खेड़की दौला टोल पर अनिश्चितकालीन धरने में शामिल हो रहे हैं। अहीर रेजिमेंट के लिए 36 बिरादरी के युवाओं का सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर बिट्टू लांबा ने कहा कि टाइगर क्लब परिवार के मुख्य संरक्षक राकेश यादव की मुहिम 1100 रक्त पत्र रक्षा मंत्री राजनाथ को लिखे जा रहे है। अहीर रेजिमेंट का सरकार गठन नहीं कर देती तब तक धरना और आंदोलन जारी रहेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द अहीर रेजिमेंट का गठन कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे। इस अवसर पर टाइगर क्लब परिवार के संरक्षक राकेश यादव, युवा सामाजिक कार्यकर्ता पवन, हल्का अटेली से बिट्टू लांबा, सुरानी से हैप्पी और अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
