भारतीय सेना की अहीर रेजीमेंट गठित करने की मांग अब तेज हो गई है। इसके लिए प्रदर्शनकारी गुरुग्राम में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कारण गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया है। सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग लंबे समय से चल रही है।

अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने खेड़कीदौला टोल प्लाजा से एनएच 48 पर हीरो हॉन्डा चौक तक बुधवार को मार्च निकालने का आह्वान किया था। इसे देखते हुए यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था।
