बहरोड़ में आज यादव समाज के युवाओं ने भारतीय थल सेना में अहीर रेजिमेंट बनने की मांग को लेकर रैली निकाली। यादव समाज के युवा नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने के सामने से पुराना बस स्टैंड होते हुए नारनौल रोड़ पहुंचे। जहां अहिर समाज के सभी जनप्रतिनिधियों ओर गणमान्य लोगों ने रैली को संबोधित किया।
यादव समाज के युवाओं ने कहा कि यह मांग उन शहीदों के नाम है। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था। अहीर समाज के युवाओं और लोगों की काफी समय से रेजिमेंट खोलने की मांग की जा रही है। जिसको लेकर समाज के लोग हरियाणा के खेड़ी दौला टोल पर धरना दिए हुए बैठे हैं। लोगों का कहना है कि 23 मार्च को हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसको लेकर भी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में गुरुग्राम पहुंचने का आव्हान किया गया।
- Ahir regiment registration,
- Ahir regiment registration online,
- Ahir Regiment login,
- Ahir Regiment Wikipedia,
- Ahir Regiment pic,
- Ahir regiment _id,
- Ahir Regiment 1962,
- Ahir regiment card,
- Ahir regiment membership,
(This is an unedited and auto-generated story from Syndicate News feed, Akhileshsupporter.in Staff may not have modified or edited the content body)
