प्रतापगढ़ : कुंडा में चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की बढ़ाई गई सुरक्षा
कुंडा में राजाभैया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। शनिवार को नामांकन के दौरान उनकी गाड़ी के सामने पिस्टल लेकर एक युवक आ गया था। जिस पर गुलशन यादव ने राजाभैया और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। हालांकि बाद में छानबीन के दौरान पाया गया कि हत्या के प्रयास में पकड़ा गया आरोपी दूसरे मामले में जेल भेजा गया है।
कुंडा के सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की शिकायतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। अब उनकी सुरक्षा में कैमरे से लैस पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। दिन-रात पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे।
सुरक्षा में लगा एक पुलिसकर्मी उनकी गतिविधियों को लगातार कैद करता रहेगा। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि सपा प्रत्याशी की सुरक्षा में पहले ही सिपाही लगाए गए थे। अब चार और सिपाही लगा दिए गए हैं। इनमें से एक पुलिसकर्मी लगातार उनकी गतिविधियों को कैद करता रहेगा।
नामांकन के बाद पार्टी कार्यालय लौटते समय पिस्टल लेकर एक युवक के गाड़ी के सामने आने के सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के आरोपों पुलिस ने खारिज कर दिया है। पुलिस ने पिस्टल के साथ पकड़े गए युवक को होटल दुकानदार को धमकाने के मामले में जेल भेजा है। सपा प्रत्याशी गुलशन यादव शनिवार को नामांकन करने के बाद पार्टी कार्यालय जा रहे थे। उनका आरोप था कि इस दौरान मीराभवन चौराहे पर आशू सिंह जार्डन नामक युवक पिस्टल लेकर उनकी गाड़ी के सामने आ गया और गोली चलाने का प्रयास किया। इस बीच समर्थकों ने उसे दबोच लिया और पीछे से आ रही पुलिस के हवाले कर दिया।
