Rahul Yadav sikandrabad Biography Wikipedia – राहुल यादव समाजवादी पार्टी विकिपीडिया बुलन्दशहर
नाम | राहुल यादव ( Rahul Yadav ) |
विधानसभा | सिकंदराबाद ( Sikandrabad ) |
पार्टी | समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party) |
जनपद | बुलन्दशहर ( Bulandshahar ) |
पत्नी | रागिनी यादव ( Ragini Yadav ) |
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा सीट वीआईपी हो गयी है. इसकी वजह यह है कि इस सीट से एक बार फिर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दामाद राहुल यादव (Rahul Yadav) चुनाव लड़ रहे हैं. वह रागिनी यादव के पति हैं. इस बार वह सपा-आरएलडी गठबंधन (SP-RLD Alliance) के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं, जिनका मुकाबला सीधे-सीधे भाजपा के प्रत्याशी लक्ष्मीराज से माना जा रहा है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि उनके प्रचार के लिए लालू या फिर तेजस्वी यादव आ सकते हैं.
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) का बिगुल बज चुका है. इस बीच यूपी चुनाव में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की चर्चा हो रही है. दरअसल उनके दामाद राहुल यादव (Rahul Yadav) एक बार फिर बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वह इस बार सपा-आरएलडी गठबंधन (SP-RLD Alliance) के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं, जिनका मुकाबला सीधे सीधे भाजपा के प्रत्याशी लक्ष्मीराज से माना जा रहा है.
कौन हैं राहुल यादव?
राहुल यादव के पिता जितेंद्र यादव 2012 में सिकंदराबाद से ही कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं. वह इस वक्त सपा के एमएलसी हैं. जबकि राहुल की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की चौथे नंबर की बेटी रागिनी यादव के साथ हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि लालू या उनके बेटे तेजस्वी राहुल के लिए चुनाव प्रचार के लिए सिकंदराबाद भी आ सकते हैं.

राहुल यादव ने किया नामांकन
राहुल यादव ने बुधवार को पर्चा दाखिल कर दिया है. वहीं, नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में जो बर्फ जमी है उसे युवाओं का परिश्रम ही पिघला सकता है. मुस्लिम बाहुल्य सीट का सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम-हिन्दू बाहुल्य कुछ नहीं होता सब हिंदुस्तान बाहुल्य है. हालांकि इस दौरान राहुल यादव ने मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव के भाजपा में जाने पर कोई जवाब नहीं दिया.
