UP Election 2022: दूसरे चरण की वोटिंग के बाद अखिलेश यादव ने किया सीटों का शतक पूरा होने का दावा
Yogi Adityanath UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. दूसरे चरण में 55 सीटों के लिए वोटिंग हुई. जिसके बाद अब तमाम नेताओं ने इन सीटों पर जीत को लेकर अपने-अपने दावे किए हैं. जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि दोनों चरणों में उन्हें लोगों का पूरा समर्थन मिला है, वहीं योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा का जिक्र कर लोगों का धन्यवाद दिया.
अखिलेश का दावा – सीटों का शतक हुआ पूरा
दूसरे चरण का मतदान खत्म होते ही अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लोगों को धन्यवाद देते हुए ट्वीट कर लिखा, “दूसरे चरण में जनता के समर्थन को देखते हुए कह सकते हैं, दो चरणों में ही सपा-गठबंधन द्वारा जीती जा रही सीटों का शतक पूरा हो गया है. दोनों चरणों में मिले जनता के शत-प्रतिशत समर्थन का हार्दिक शुक्रिया! सात चरणों में से अब तो पूरे हो गये दो…जनता भाजपा से कह रही गो बैक, गो”
दूसरे चरण में जनता के समर्थन को देखते हुए कह सकते हैं,दो चरणों में ही सपा-गठबंधन द्वारा जीती जा रही सीटों का शतक पूरा हो गया है।दोनों चरणों में मिले जनता के शत-प्रतिशत समर्थन का हार्दिक शुक्रिया!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 14, 2022
सात चरणों में से अब तो पूरे हो गये दो
जनता भाजपा से कह रही ‘गो बैक, गो’#BjpGoBackGo pic.twitter.com/iH3S3Q5wA9
पहले चरण को लेकर भी कई दावे
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान हुआ था. जिसके बाद भी कुछ इसी तरह के दावे दोनों तरफ से किए गए. जहां बीजेपी ने दावा किया कि उनके पिछले पांच सालों के शासन के आधार पर उन्हें जनता ने दिल खोलकर वोट दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी और आरएलडी को उम्मीद है कि किसान आंदोलन के चलते इस बार पश्चिमी यूपी से उन्हें खूब फायदा होगा. फिलहाल नेताओं की ऐसी बयानबाजी जारी है और अभी पांच दौर का चुनाव बाकी है. 10 मार्च को चुनाव नतीजे सामने आने के बाद ही पता चलेगा कि जनता ने आखिर किसे सत्ता तक पहुंचाने का मन बनाया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का कार्यकर्ता सम्मेलन – रायबरेली
