Akhilesh Yadav : गुजरात का भगोड़ा इतने पैसे लेकर भाग गया… जितने में 300 यूनिट फ्री बिजली मिल जाती- बोले अखिलेश
सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महोबा में प्रचार किया। महोबा में सपा गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि गुजरात का भगोड़ा इतने पैसे लेकर भाग गया। जितने में 300 यूनिट फ्री बिजली मिल जाती।
अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात का भगोड़ा बैंकों से इतने पैसे लेकर भाग गया। जितने पैसों में उत्तर प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिल सकती थी। इससे पहले भी जो भगोड़े भागे थे वह भी कहां से थे यह भी आप जानते हो। अखिलेश यादव के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी।
बता दें कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने देश के बैंकों को करीब 23 हजार करोड़ रुपए का चुना लगाया है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर करीब 14 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। इसके अलावा विजय माल्या भी करीब 9 हजार करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है।
महोबा में सभा को संबोधित करने के दौरान अखिलेश यादव ने महिलाओं को पेंशन देने का भी वादा किया। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो माताओं बहनों को पेंशन दे रही थी। लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई इसने पेंशन छीन ली। सपा सरकार ने तय किया है कि सरकार बनने पर अपनी माताओं बहनों को 1500 रुपए महीना और 18000 रुपए सालाना समाजवादी पेंशन देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार आने के बाद हम आउटसोर्स को धीरे-धीरे बंद करके परमानेंट नौकरी देने का काम करेंगे।
Read also : समाजवादी बिजली सहयोग योजना 2022 – उत्तर प्रदेश वासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त
